उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर,बीएनआई व भण्डारी केयर संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आज रानी रोड़ स्थित रोटरी बजाज भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें जरूरतमंदो के लिये 56 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
क्लब अध्यक्ष अनिल छाजेड़ ने बताया कि शिविर की शुरूआत मंे क्लब अध्यक्ष अनिल छाजेड़,सचिव एडवोकेट डॉ. भरत सरूपरिया,राकेश भण्डारी,बीएनआई के सदस्यों सहित 56 लोगों ने रक्तदान किया। छाजेड़ ने बताया कि इस सत्र का क्लब की ओर से यह पहला रक्तदान शिविर था। इस प्रकार के रक्तदान शिविर और लगाकर जरूरतमंदो के लिये रक्त उपलब्ध कराया जायेगा।
रोटरी क्लब उदयपुर ने एकत्रित किया 56 यूनिट रक्तदान
