रोटरी क्लब उदयपुर अचीवर्स ने योग व स्लोगन दिवस का किया आयोजन

उदयपुर। रोटरी क्लब अचीवर्स की ओर से आज प्रातःनीमज माता पर योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पतंजलि योगपीठ के योगी अशोक जैन, पूरन सिंह राठौड़, भानु जैन, प्रेम जैन, मंजू शर्मा, सीमा जैन ने योग के बारे में सभी को बताया। इस अवसर पर क्लब की तरफ सेकुछ महत्वपूर्ण संदेश कार्ड बांटकर दिए गए।
क्लब अध्यक्ष डॉक्टर जितेंद्र बहल ने बताया कि इसमें मुख्यतःशहर को स्वच्छ रखने, जल को बचाने, प्लास्टिक का उपयोग न करने, पेड़ पौधे लगाने, कन्याओं को शिक्षा देने, महिलाओं का सम्मान करने,और बुजुर्गों का सम्मान करने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर क्लब के समस्त सदस्य श्रीमती मधु सरीन ,वरिष्ठ सदस्य प्रमिला बहल,सेक्रेटरी हिमांशु कौशल,चार्टर  प्रेसिडेंट अल्केश पवार, चार्टर सेक्रेटरी पंकज शर्मा, डॉ ज्योत्सना कुमावत सभी का सहयोग रहा। नीमज माता मंदिर में उपस्थित आदरणीय चेतन शर्मा व संगीता शर्मा का भी इसमें सहयोग रहा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!