उदयपुर। रोटरी क्लब अचीवर्स ने आज अपना चार्टर दिवस समारोह आयोजित किया।
क्लब अध्यक्ष डॉ.जितेंद्र बहल ने बताया कि इस अवसर पर क्लब की संरक्षक मधु सरीन ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड आईजी क्राइम ब्रांच डॉ.कर्नल बहादुर सिंह कपूर का स्वागत किया व क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर क्लब के सभी सदस्यों का उपरना पहना कर स्वागत व सम्मान भी किया गया। सभी सदस्यों ने संकल्प लिया की आने वाले समय में स्वास्थ्य, शिक्षा व पर्यावरण के क्षेत्र में और अच्छे कार्य करेंगे। क्लब के सभी सदस्य चार्टर प्रेसिडेंट पंकज शर्मा,चार्टर सेक्रेटरी अल्केश पंवार कोषाध्यक्ष व सीनियर मेंबर प्रमिला बहल, सेक्रेटरी हिमांशु कौशल तथा डॉक्टर ज्योत्सना कुमावत भी उपस्थित रही इस अवसर पर श्रीमती अनुराधा बहल व खुशबू कौशल का भी योगदान सराहनीय रहा।
रोटरी क्लब उदयपुर अचीवर्स ने मनाया चार्टर डे
