उदयपुर। रोटरी प्रान्तीय-3056 के आभार प्रदर्शन समारोह में रोटरी क्लब सूर्या को बेस्ट मेडिकल प्रोजेक्ट सिल्वर केटेगरी अवार्ड सहित 4 पुरूस्कार प्रदान किये गये।
क्लब अध्यक्ष विक्रांत शाकद्विपी ने बताया कि प्रान्तपाल डॉ. निर्मल कुणावत के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में क्लब को बेस्ट मेडिकल प्रोजेक्ट सिल्वर केटेगरी अवार्ड सहित बेस्ट वाईब्रंेट क्लब,डिस्ट्रिक्ट गवर्नर साईटेशन,बेस्ट सेक्रेट्री, अवार्ड प्राप्त हुए। समारोह में क्लब सचिव धीरज जोशी, सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।
रोटरी क्लब सूर्या को मिलें 4 अवार्ड
