उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर सूर्या ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय पालखन्दा में विद्यार्थियों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर क्लब सदस्यों ने स्कूल के विद्यार्थीयों को स्वेटर,गर्मटोपी,केक,चाकलेट व चिप्स वितरण किया।
क्लब अध्यक्षा रो. पूनम अग्रवाल ने बताया कि क्लब सदस्या रो.जयश्री बेंजामिन ने विद्यार्थियों को क्रिसमस उत्सव के बारें में जानकारी प्रदान की, जिसको सुनकर बच्चे बहुत उत्साहित हुए।
इस अवसर पर क्लब चार्टर प्रेसिडेंट रो.पुनीत सक्सेना, रो. राजेन्द्र अग्रवाल,रो.विक्रांत शाकद्वीपी, रो.रिषि भसीन ,रो.निधि सक्सेना, रो.जयश्री बेंजामिन, रो.प्राचि शाकद्वीपी,रो. अनिका भसीन, रो.मोना भसीन मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन क्लब सचिव रो.शाहिद हुसैन ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।