रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर दृष्टि ने दिया फायर एंड आइस फेशियल की ट्रेनिंग और डेमो

उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर दृष्टि की अध्यक्ष डॉ. दृष्टि छाबड़ा ने आज एनआईसीसी सैलून में फायर एंड आइस फेशियल की विशेष ट्रेनिंग और डेमो दिया। इस प्रशिक्षण सत्र में उदयपुर के विभिन्न सैलून से 12 प्रशिक्षु लड़कियों ने भाग लिया।
क्लब की संरक्षिका डॉ.स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि फायर एंड आइस फेशियल एक अत्याधुनिक स्किन केयर ट्रीटमेंट है, जो त्वचा को गहराई से रिफ्रेश करता है। यह फेशियल त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने, कोलेजन उत्पादन को बढ़ाने और स्किन को जवां व ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। यह विशेष रूप से एंटी-एजिंग, डिहाइड्रेशन और एक्ने जैसी समस्याओं के लिए लाभदायक माना जाता है।
इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्य परमेश्वर अग्रवाल, सुनीता सिंघवी, विक्रम कृष्णावत और डॉ. स्वीटी छाबड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे। क्लब अध्यक्ष डॉ. दृष्टि छाबड़ा ने बताया कि इस तरह के ट्रेनिंग सेशंस ब्यूटी इंडस्ट्री में नई तकनीकों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और रोजगार के अवसर विकसित करने में सहायक होते हैं।
रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर दृष्टि समाज सेवा और कौशल विकास के क्षेत्र में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहा है और भविष्य में भी इस तरह के उपयोगी सत्र आयोजित करता रहेगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!