उदयपुर। रोटरी क्लब मींरा की ओर से बुधवार को ऐश्वर्या कॉलेज में रोटरी क्लब मीरा यूट्यूब चैनल की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच भव्य लांचिंग की गई। इस मौके पर रोटेरियन डॉक्टर निर्मल कुणावत, अध्यक्ष संगीता मून्दडा, कविता श्रीवास्तव, अनीता मुंदड़ा, डॉक्टर सीमा सिंह, पुष्पा कोठारी, डॉक्टर श्रद्धा गट्टानी, अर्चना शक्तावत सहित सभी रोटरी की सदस्याएं उपस्थित थी। समारोह का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं ईश वंदना के साथ हुआ।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष संगीता मुंदडा ने रोटरी क्लब मीरा के यूट्यूब चैनल के महत्व और इससे बच्चों में होने वाली पर्सनालिटी डेवलपमेंट एवं सेल्फ डेवलपमेंट के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि रोटरी मीरा की हर बार कोशिश रहती है कि वह कुछ अच्छा कर सके जिससे समाज आगे बढ़ें। जीवन में हर बंदा खुश रहना चाहिए हमारी यही कोशिश हमेशा रहती है। अवेयरनेस अलग बात है और सामने खड़े होकर मंच से बोलना अलग बात है। हमारा यूट्यूब चौनल यही सेल्फ डेवलपमेंट बच्चों में करने का प्रयास करेगा। आज के समय में डिजिटल एवं सोशल मीडिया एक नया संसार है जिसे हम नकार नहीं सकते। कोशिश करो हल निकलेगा आज नहीं तो कल निकलेगा इस तरह का उपदेश देते हुए उन्होंने ऐश्वर्या कॉलेज के उपस्थित बच्चों का आत्मविश्वास मजबूत किया।
रोटेरियन डॉक्टर निर्मल कुणावत ने स्क्रीन पर वीडियो चलाकर यूट्यूब चैनल का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित बच्चों से कहा कि जीवन में उन्नति और सेहत यह दो चीज बहुत जरूरी है। इस यूट्यूब चैनल के माध्यम से बच्चों को कई शिक्षाप्रद जानकारिया उपलब्ध हो सकेगी। कुणावत ने उपस्थित बच्चों से कहा कि जीवन में अगर आप पांच शब्दों को सही से समझ लेंगे तो आपकी उन्नति को कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने अंग्रेजी के ॅ।ज्ब्भ् वॉच शब्दों से प्रेरणा देते हुए कहा कि पहला अक्षर डब्ल्यू हमें सिखाता है कि हर चीज का वॉच करना चाहिए जिससे हमें ज्ञान मिल सके। दूसरा अक्षर ए जो हमें जीवन में एक्शन लेना सिखाता है। कुछ भी करो सफल नहीं हो तो बार-बार करो। तीसरा अक्षर है टी जो थॉट की तरफ इशारा करता है। जीवन में हमें हमेशा विचारों पर संयम लगाना चाहिए। चौथा अक्षर सी आता है जो मैं कैरेक्टर यानी चरित्र की ओर इशारा करता है। जीवन में आप कितने भी सफल हो जाओ अगर आपका चरित्र नहीं है तो जीवन में कुछ भी नहीं है। अंतिम और पांचवा अक्षर है एच जो हमें हमारी हैबिट्स के बारे में आगाह करता है कि जीवन में हमेशा अपनी आदतें अच्छी होनी चाहिये।
समारोह में उन रोटरी सदस्याओ का सम्मान किया जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में विशेष और उल्लेखनीय कार्य किए। समारोह का संचालन ज्योत्सना जैन ने किया।