यह पुरस्कार क्लब सदस्यों को समर्पितःमुकेश माधवानी
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर पन्ना की ओर से फील्ड क्लब में आयोजित डिस्ट्रिक्ट मेंबरशिप ओरिएंटेशन सेमिनार में हाल ही में गठित हुए नए संगठन रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर अशोका को बेहतर सदस्यता के लिए नवाचार पुरुस्कार से सम्मानित किया गया है। रोटरी क्लब पन्ना की ओर से दिया गया यह सम्मान रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर अशोका के सेवा और सदस्यता क्षेत्र में उसके आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस को दर्शाता है।
रोटरी क्लब उदयपुर अशोका के अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने कहा कि इस नए क्लब की शुरुआत कुछ समय पूर्व उदयपुर के सेवा भावी लोगों को जोड़कर हुई थी। बहुत कम अवधि में क्लब से 50 से अधिक सदस्य जुड़ चुके है, जो विविध क्षेत्रों से जुड़े हैं, लेकिन सभी का ध्येय जन सेवा और समाज कल्याण है। इसी उद्देश्य के साथ इस क्लब को शुरू किया गया था। आज क्लब से जुड़कर लोग सेवा कार्यों में आगे आ रहे हैं। हाल ही में फील्ड क्लब में भी रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर अशोका के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था।
मुकेश माधवानी ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर अशोका का उद्देश्य रोटरी को बेहतर ढंग से समझते हुए उसकी उम्मीदों पर खरा उतरना है। और हम इसी उद्देश्य के साथ कार्य करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। मुकेश माधवानी ने अवॉर्ड को सभी सदस्यों को समर्पित करते हुए रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर पन्ना का आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, प्रान्तपाल डॉ.निर्मल कुणावत,प्रान्तीय महासचिव दीपक सुखाड़िया,रोटरी पन्ना के चार्टर अध्यक्ष भानूप्रतापसिंह धायभाई, तारीका धायभाई एवं क्लब अध्यक्ष हेमन्त धायभाई मौजूद थे।