उदयपुर। रोटरी क्लब दृष्टि ने आज मावली स्थित बाल समिधा गृह में 101 पौधें रोप कर वंहा निवासरत 70 अनाथ बच्चों व महिलाओं को उनके संरक्षण का संकल्प दिलाया।
क्लब संरक्षक डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि क्लब ने इस क्षेत्र को हरियाली से आच्छादित करने का निर्णय किया और उसी के तहत आज ये पौधें रोपें। इन पौधों का रोप कर वहंा रह रहे विभिन्न क्षेत्रों के 70 अनाथ बच्चों को इनके संरक्षण का संकल्प दिलाया। क्लब अध्यक्ष डॉ. दृष्टि छाबड़ा ने बताया कि आगामी 1 सितम्बर को रोटरी क्लब अशोका के साथ मिलकर अशोका ग्रीन में 35 शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर बच्चों व महिलाओं को विभिन्न प्रकार के गेम खेलाये गये। उनका मनोरंजन किया गया।
समिधा बालगृह में रोटरी क्लब दृष्टि ने रोंपे 101 वृक्ष
