उदयपुर। रोटरी क्लब उद्यम को अक्षय ऊर्जा प्रोजेक्ट के लिए रोटरी बजाज भवन में रोटरी क्लब हरिटेज द्वारा आयोजित एक समारोह में पुरूस्कृत किया गया।
क्लब अध्यक्ष मेखला भौमिक ने बताया कि समारोह में पूर्व प्रान्तपाल डॉ. बलवंत चिराना और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राखी गुप्ता द्वारा पुरस्कृत किया गया और इस प्रोजेक्ट सराहा गया है। यह पुरस्कार अध्यक्ष मेखला भौमिक, सचिव मनीषा जैन और टीम के सदस्य डॉ. मनोज कुमार और दीपेश गुर्जर को प्रदान किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट चेयरमैन वैभव शर्मा के निर्देशन में अक्षय ऊर्जा प्रोजेक्ट के तहत क्लब का लक्ष्य काया गांव के उन सभी घरों को सोलर ट्यूब लाइट और सोलर पैनल से रोशन करना है जो आज भी अंधेरे में हैं। अभी भी 22 परिवार को टीम उद्यम, पूरी तरह से रोशन करने में लगी हुई है।