उदयपु। रोटरी क्लब अचीवर्स उदयपुर और जे.एस. ग्लोबल, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उमरडा में विद्यार्थियों के लिए करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार में एक्सपर्ट करियर काउंसलर और जे.एस. ग्लोबल उदयपुर के जितेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों के साथ सफल करियर बनाने के लिए उपयोगी जानकारियां साझा की। उन्होंने बताया कि खेलकूद, संगीत, चित्रकारी, खाना बनाने की कला या ड्रोन उड़ानें का हुनर भी एक करियर विकल्प बन सकता है। विद्यार्थियों को विषय या करियर चुनाव करने में अगर चुनौती का सामना करना पड़े तो करियर काउंसलर की मदद लेनी चाहिए।
प्रिंसिपल संजय चौबीसा ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थीयों के लिए अत्यन्त लाभदायक सिद्ध होते हैं तथा भविष्य निर्माण में सहायक होते हैं।
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन अनीता चंदेल ने किया। अंत में रोटरी क्लब अचीवर के प्रेसिडेंट डॉ.जितेंद्र बहल व श्रीमती अनुराधा बहल ने स्कूल परिवार व जे.एस. ग्लोबल के सीईओ जितेंद्र सिंह सोलंकी का धन्यवाद दिया और भविष्य में और भी इस तरह के सेमिनार आयोजित करने का आश्वासन दिया।