रोटरी क्लब अचीवर्स ने 12 शिक्षकों व प्रधानाध्यापिका का किया सम्मान

उदयपुर। रोटरी क्लब अचीवर्स की ओर से सुभाषनगर स्थित टॉयलैंड स्कूल के सभागार में रविवार को शिक्षक दिवस मनाया गया।
क्लब के अध्यक्ष डॉ.जितेंद्र बहल ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती कुक्कू लिखारी, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती मधु सरीन,अधिवक्ता सत्येद्र दवे मौजूद थे। डॉ.बहल ने बताया कि कार्यक्रम में समाज में विशिष्ट पहिचान रखने वाले 12 शिक्षकों का एवं प्रधानाध्यापिका को तिलक, उपरणा , श्रीफल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व नन्ही बालिका दर्शना लिखारी के नृत्य से किया गया। डॉ. बहल ने इस अवसर पर सभी अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन किया। क्लब की संरक्षिका मधु सरीन ने समाज मे शिक्षक का स्थान व शिक्षा की महत्ता पर पर तो मुख्य अतिथि लिखारी ने शिक्षकों के दायित्व व समाज मे उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला।
ये शिक्षक हुए सम्मानित-शिक्षक प्रधानाध्यापिका श्रीमती प्रमिला बहल, इंदिरा भंडारी, रेणु मंडोवरा, अंशु कालरा, संगीता शर्मा, शिल्पी दवे, सोनिया जैन, कोमल छाबड़ा, शीतल भट्ट, कौशल्या सेन, सम्पत राठौड़, कविता पालीवाल व लवीना तलरेजा को शिक्षण के क्षेत्र में अपने विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
रोटरी अचीवर क्लब उदयपुर के सचिव हिमांशु कौशल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन क्लब की कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रमीला बहल ने किया। कार्यक्रम में क्लब सदस्या डॉ.ज्योत्सना कुमावत ने भी संबोधित किया।ं

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!