सार्वजनिक पार्क की स्वच्छता के लिए रोटरेक्टर्स ने की पहल

उदयपुर। रोटरेक्ट क्लब ऐश्वर्या द्वारा आम्रपाली नगर स्थित सार्वजनिक पार्क में सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य हमारे उद्यानों की स्वच्छता बनाए रखना और स्वच्छता हेतू जन जागरुकता फैलाना था।
रोटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष रोटरेक्टर शमील शेख ने बताया कि हमारंे उद्यान तथा सार्वजनिक स्थान हमारी सामूहिक धरोहर हैं, जिन्हें स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। जब हम अपने आसपास के पर्यावरण को साफ रखते हैं तो हमारा स्वास्थ्य बेहतर होता है और हम प्रकृति के प्रति सम्मान भी व्यक्त करते हैं।
प्रोग्राम चेयरमेन रोटरेक्टर प्रीत गर्ग ने बताया कि सभी मिलकर यह संकल्प लें कि हम कचरा फैलाने से बचेंगे, अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे, और प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। एक साफ-सुथरा उद्यान पर्यावरण को बेहतर बनाने के साथ ही यह हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। इस सफाई अभियान में रोटरेक्टर दिक्षा सुथार, रोटरेक्टर चाहत माली, रोटरेक्टर हर्षिता राणा, रोटरेक्टर मितांशी पालीवाल, रोटरेक्टर अंजलि डांगी, रोटरेक्टर योगेश सुथार, रोटरेक्टर कनिश्का पाटवा, रोटरेक्टर लविश सोलंकी, रोटरेक्टर कुशाल नलवाया, रोटरेक्टर किशोर गोयल एवं अन्य विद्यार्थियों ने सक्रिय रुप अपनी भूमिका का निर्वहन किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!