कैमरे पर स्प्रे करने से आरोपियों का नहीं लग पा रहा सुराग
संवाद सूत्र, उदयपुर : शहर के फतहपुरा—साइफन रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम काटकर चौदह लाख की लूट का मामला सामने आया है। लुटेरों ने एटीएम सेंटर में घुसने के बाद वहां लगे कैमरे पर स्प्रे से काला रंग छिड़का, जिसके चलते लुटेरों के फुटेज कैद नहीं हो पाए और उनका सुराग नहीं मिल पा रहा। हालांकि घटना को लेकर अंबामाता थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार लुटेरे नकाबपोश थे। उन्होंने एटीएम सेन्टर में घुसते ही कैमरे पर काले रंग का स्प्रे कर दिया। इसके बाद गैस कटर से मशीन को काट कर अपने साथियों के साथ मिलकर 14 लाख रुपए चुरा लिए। पुलिस को राहगीर के जरिए इस वारदात की सूचना मिली।
घटना सुबह 4 बजकर 43 मिनट की है। अंबामाता थानाधिकारी डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित का कहना है कि बदमाशों ने शहर के व्यस्त इलाके में इस घटना को अंजाम दिया। एक राहगीर के जरिए नाकाबंदी कर रही पुलिस की टीम को पता चला कि आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम सेंटर पर कुछ शंका वाली गतिविधि चल रही है। पुलिस पहुंची तब एटीएम मशीन कटी हुई थी और उसमें से राशि गायब थी।
लुटेरे नकाबपोश थे
पुलिस ने बताया कि जब सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई तो उस पर काले रंग का स्प्रे छिड़का मिला। फुटेज खंगाले तो लुटेरे दिखाई दिए लेकिन सभी नकाब पहने हुए थे। जिसके चलते उनकी शक्ल—सूरत की पहचान नहीं हो पा रही। लुटेरों ने कैमरे पर कपड़ा लगा दिया जिससे एटीएम को काटने का फुटेज कैद नहीं हो पाया। हालांकि पुलिस घटनास्थल से जुड़े सभी रास्तों में लगे कैमरों को खंगालने में जुटी है, ताकि यह पता लग पाए कि लुटेरे किधर से आए और किस ओर निकल गए।