राजपूत समाज की कलक्ट्रेट पर हुंकार

योगिता आत्महत्या मामले को बताया हत्या, कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन
उदयपुर। पिछले सप्ताह सवीना थाना क्षेत्र में एक महिला के आत्महत्या किए जाने की घटना को लेकर राजपूत समाज में उबाल है। मंगलवार को राजपूत समाज ने यहां जिला कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर घटना को हत्या बताते हुए कार्रवाई की मांग की। गत 21 अगस्त को विवाहिता योगिता ने आत्महत्या कर ली थी। मृतका के पिता ने इस घटना को लेकर बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच की मांग की थी। इधर, सवीना थाना पुलिस ने बताया कि पिता की शिकायत पर आईपीसी की धारा 498-ए, 304-बी व 34 में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!