सड़क सुरक्षा के संदेश के साथ हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज

शहरवासियों को बाइक रैली के माध्यम से किया जागरूकता
सड़क सुरक्षा के लिए आमजन की भागीदारी अहम

उदयपुर, 11 जनवरी। जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के तत्वावधान में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आमजन को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज बुधवार को समारोह पूर्वक हुआ।
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में आईजी प्रफुल्ल कुमार, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, आईपीएस कुंदन चावरिया, आरटीओ पी.एल.बामनिया व डीटीओ डॉ. कल्पना शर्मा ने आज की युवा पीढ़ी को सड़क सुरक्षा के लिए प्रेरित करते हुए सड़क सुरक्षा जागरूकता संदेश देती बाइक रैली को रवाना किया।
युवाओं को संबोधित करते हुए आईजी प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी का दायित्व बनात है कि वे यातायात निमयों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करते हुए आमजनों को भी प्रेरित करें। उन्होंने स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक की सराहना की और कहा कि विद्यार्थियों को अभी से हेलमेेट का प्रयोग करने, लाइसेंस बनवाकर की वाहन चलाने के साथ सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए जिससे वे अपने घरवालों के साथ अन्य लोगों को भी जागरूक कर सके। इस कार्यक्रम के दौरान एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जाएगा जिसका शुभारंभ आईजी कुमार ने हस्ताक्षर कर किया।
जिला कलक्टर ने उदयपुर वासियों से आह्वान किया कि इस सप्ताह को सार्थक बनाने में आमजन की भागीदारी अहम है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी सुरक्षा के प्रति पहले स्वयं जागरूक होना होगा और यातायात नियमों का भलीभांति पालन करते हुए वाहन चलाना होगा। उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस, यातायात, परिवहन, एनएचएआई, निर्माण, नगर निगम, यूआईटी, शिक्षा आदि विभागों को समन्वय स्थापित करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए।
कलक्टर ने किया प्रदर्शनी का शुभारंभ


कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर मीणा ने सूचना केन्द्र की कलादीर्घा में आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारंभ किया और प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए आज की युवा पीढ़ी के साथ शहरवासियों को इस जागरूकता प्रदर्शनी का अवलोकन करने की बात कही। आरटीओ पी.एल.बामनिया ने बताया कि विभागीय इंस्पेक्टर विभिन्न ब्लॉक्स में जाकर सड़क सुरक्षा के लिए आमजन को प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी व डीटाओ डॉ. कल्पना शर्मा ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और हस्ताक्षर अभियान जानकारी के साथ बताया कि प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा शपथ, सड़क अभियांत्रिकी कार्य, रोड शो, नुक्कड़ नाटक, होर्डिंग्स लगाना, एफ़एम पर रोड सेफ़्टी संगीत प्रस्तुति, एसएमवी एवं गैर मोटर चालित वाहनों पर रिफलेक्टिव टेप लगवाना, नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई, गुड सेमेरिटन का प्रदर्शन, प्राथमिक सहायता पर कार्यशाला, स्कूलों और कॉलेजों के वाहन चालकों का आई चेक-अप आदि का आयोजन होगा।


गुड सेमरेटन पोस्टर का विमोचन
कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर मीणा व अन्य अतिथियों ने गुड सेमेरिटन पोस्टर का विमोचन किया। इस पोस्टर में अच्छा मददगार जो दुर्घटना में घयल व्यक्ति की मदद करता है, उसे अस्पताल पहुचाने के कार्य करता है, का संदेश देते हुए लोगों को प्रेरित किया कि आपके आसपास कोई दुर्घटना घटित होने पर घायल की हरसंभव मदद करें और पुलिस को सूचित करें।
कार्यक्रम में एआरटीओ अनिल पंड्या, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) कुशाल चौरडिया, आधार फाउंडेशन के नारायण चौधरी सहित परिवहन व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!