उदयपुर, 10 जनवरी। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आमजन को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ 11 जनवरी को सुबह 9 बजे पुलिस लाइन से होगा। इसके पश्चात सात दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन सूचना केंद्र में होगा। शुभारंभ कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि आईजी प्रफुल्ल कुमार, जिला कलक्टर ताराचंद मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा व आरटीओ पी.एल. बामनिया होंगे।
कार्यक्रम की नोडल अधिकारी व डीटाओ डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिला प्रशासन, पुलिस, यातायात व परिवहन आदि विभागों के समन्वय से सप्ताहन्तर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण इस सप्ताह के तहत 11 जनवरी से 17 जनवरी तक प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूलों और कॉलेजों में सड़क सुरक्षा शपथ, सड़क अभियांत्रिकी कार्य, रोड शो, नुक्कड़ नाटक, होर्डिंग्स लगाना, एफ़एम पर रोड सेफ़्टी संगीत प्रस्तुति, एसएमवी एवं गैर मोटर चालित वाहनों पर रिफलेक्टिव टेप लगवाना, नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई, गुड सेमेरिटन का प्रदर्शन, प्राथमिक सहायता पर कार्यशाला, स्कूलों और कॉलेजों के वाहन चालकों का आई चेक-अप आदि का आयोजन होगा।