सडक सुरक्षा माह का शुभारंभ
डूंगरपुर, 15 जनवरी। राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह का शुभारंभ सोमवार को जिला परिवहन एवं सडक सुरक्षा कार्यालय डॅूगरपुर में किया गया । जिला परिवहन अधिकारी श्री अनिल माथुर ने बताया कि परिवहन मुख्यालय जयपुर एवं राष्ट्रीय राजमार्ग एव परिवहन विभाग से प्राप्त निर्देशों के क्रम में पूरे देश में 15 जनवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 तक राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है ।
संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट के अनुसार सडक दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में भारत पहले स्थान पर है । देश में सडक दुर्घटनाओं एवं सडक दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में कमी लाने के लिए सघन जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है । 14 फरवरी 2024 तक जिले भर में जिला प्रशासन , जिला पुलिस तथा जिला परिवहन एवं सडक सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सडक सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाएगा । सडक सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन जिला परिवहन कार्यालय में समारोह किया गया साथ ही सडक सुरक्षा जागरूकता प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया । सडक सुरक्षा जागरूकता प्रदर्शनी का उद्घाटन अनिल माथुर, श्री प्रदीप मीणा एवं श्री भुपेन्द्रसिंह ने फीता काटकर किया । सडक सुरक्षा जागरूकता प्रदशनरी में विभिन्न बैनर , चित्रों आदि के माध्यम से यातायात नियमों के पालन, हेलमेट तथा सीट बेल्ट की उपयोगिता , यातायात नियमों का पालन नहीं करने से होने वाले गंभीर नुकसान, सडक दुर्घटनाओं में होने वाले घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने वाल भले मददगारों के लिए राज्य सरकार की गुड सेमेरिटन योजना, सरकार की महत्वपूर्ण आयुषमान भारत योजना , ओवरलोड तथा ओवरक्राउड से होने वाले नुकसान आदि के बारे में अच्छी तरह से बताया गया है ।
जिला परिवहन अधिकारी श्री अनिल माथुर ने बताया कि 15 जनवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 तक जन जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही जिले भर में प्रभावी प्रवर्तन कार्य भी किया जाएगा। पुलिस तथा परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही कर यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले, हेलमेट नही पहनने वाले , सीट बेल्ट का उपयोग नहीं करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर चालान बनाए जाएगें तथा नियमानुसार जुर्माना वसूला जाएगा । सडक सुरक्षा प्रदर्शनी के उद्घाटन पर मौजूद आम जन को संबोंधित करते हुए जिला युवा अधिकारी प्रदीपजी मीणा ने सभी को सडक सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करने , सडक दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहंुचाने में मदद करने तथा दुर्घटना की अवस्था में आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के बारे में बताया श्री मीणा ने सभी को स्वयं के साथ ही अपने परिजनों तथा अन्य परिचितों को भी सडक सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए कहा ।
यातायात शाखा प्रभारी भुपेन्द्रसिंह ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए सभी से यातायात नियमों की पालना करने तथा पुलिस व परिवहन विभाग के उडनदस्तों को जांच के समय सहयोग करने , वाहन के सभी कागजात पूर्ण करने आदि के बारे में बताते हुए वाहन को उतनी ही गति से चलाने जिस पर वाहन को नियंत्रित किया जा सके से चलाने के लिए कहा । परिवहन निरीक्षक जुहारमल मीणा एवं श्री विनय सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए सभी से यातायात नियमों की पालना करते हुए ही वाहन संचालन करने तथा सडक के प्रत्येक उपयोगकर्ता चाहे वो वाहन चालक हो या पैदल यात्री सभी को स्वयं की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा वाहन चलाते समय स्वंय के साथ ही दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करने के लिए कहा । कार्यक्रम के अंत में परिवहन विभाग के सहायक प्रोग्रामर प्रवीण कलाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन हिमांशुराज सिंह ने किया। इस अवसर पर यातायात पुलिस के विपिन जोशी, गजराज सिंह तथा अन्य स्टाफ, जिला क्रिकेट क्लब के उपाध्यक्ष मुस्तफा खान, परिवहन विभाग के लेखाधिकारी नागेन्द्र रोत, वरिष्ठ सहायक कर्मचन्द बामणिया, भरत मीणा सूचना सहायक मयंक गमेती, हिमांशुराज सिंह चौहान, वागड बस युनियन के अध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार, दीपक तम्बोली कुवंरपाल सिंह, लक्ष्मण सिंह, अरविंद सिंह, रफीक मोहम्मद, मुश्ताक खान, अंसार अहमद, हसुनुद्दीन , तोषिफ खान मोहन यादव, पोपट लाल,कमलेश साद, सुरेश यादव, लक्ष्मण मीणा आदि के साथ ही आमजन भी उपस्थित रहे ।
डूंगरपुर : जिला परिवहन कार्यालय में शुरू हुई सडक सुरक्षा जागरूकता प्रदर्शनी
![](https://www.udaipurviews.com/wp-content/uploads/2024/01/p1-15-01-2024-800x500.jpeg)