फलीचड़ा में निकला फतहनगर खंड का पथ संचलन,अनुशासित स्वयंसेवकों का संचलन देख ग्रामीण हुए प्रफुल्लित

फतहनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फतहनगर खंड का पथ संचलन रविवार को उपखंड केंद्र फलीचडा में निकाला गया। संचलन में खंड के सभी मंडलों से प्रतिनिधित्व रहा। यहां 250 से भी अधिक स्वयंसेवकों की सहभागिता रही। गांव के चावंडा माता प्रांगण से संचलन प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः इसी स्थान पर पहुंच कर समापन कार्यक्रम मे तब्दील हुआ जहां भीण्डर जिला प्रचारक गजेन्द्र कुमार का पाथेय मिला। गजेन्द्र कुमार ने इस अवसर पर बौद्धिक देते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं जो हमारा जन्म भारत भूमि पर हुआ है। देशभर में चल रही संघ की शाखाओं में व्यक्ति निर्माण का कार्य होता है। समाज में सामाजिक समरसता का भाव समेत विभिन्न काम संघ के माध्यम से करते हुए हम सभी राष्ट्र निर्माण के कार्य में लगे हैं। संचलन के दौरान रास्ते में स्वागत द्वार लगे वहीं ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्पवृष्टि कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। ग्रामीण इलाके में संचलन होने से ग्रामीणों में खासा कौतूहल भी रहा तथा घोष वादन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते अनुशासित स्वयंसेवकों के संचलन को देखकर ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया। महिलाएं भी काफी तादाद में घरों से निकली तथा संचलन का फूल बरसा कर स्वागत किया। कार्यक्रम में भीण्डर जिला संघ चालक भारतसिंह झाला भी उपस्थित रहे। संघ स्व्यंसेवकों ने भगवा ध्वज को नमन करते हुए संघ की प्रार्थना की।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!