फतहनगर में आज होगा पथ संचलन एवं शारीरिक प्रदर्शन

फतहनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भीण्डर जिला द्वारा रविवार को वीर सुभाष पराक्रम गुणवत्ता पथ संचलन एवं शारीरिक प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।

शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में शारीरिक प्रदर्शन के तहत नियुद्ध,दण्ड,पद्विन्यास,गोपुरम,गण समता,सामूहिक समता,व्यायाम योग,दण्ड योग,तिष्ठ योग,घोष,सामूहिक सुळााषितम्,सामूहिक अमृत वचन,सामूहिक गीत आदि का आयोजन किया गया।

संघ के जिला संघचालक के अनुसार कार्यक्रम रविवार को दोपहर 2.30बजे शुरू होगा तथा पथ संचलन सायं 4.44 बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण से रवाना होगा जो कि बस स्टेण्ड,मण्डी प्रांगण,कन्याशाला,पीपली चैक,द्वारिकाधीश मंदिर,बजाज शोरूम,महर्षि दयानन्द विद्यालय,प्रताप चैराहा,मुख्य चैराहा,शांतिपथ मार्केट होते हुए पुनः स्कूल मैदान पर पहुंच कर सम्पन्न होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!