उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के प्रतिभाशाली और होनहार विद्यार्थी रितिशा जैन व रेयांश जैन को साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित 26 वें अन्तर्राष्ट्रीय वार्षिक पुरस्कार समारोह में इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में रैंक-1 प्राप्त करने हेतु सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमेन गोविंद अग्रवाल ने बताया कि यह समारोह नई दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में दिनांक 2 जून 2024 को आयोजित किया गया, जिसमें इन दोनों विद्यार्थियों को उनके शानदार प्रदर्शन हेतु सुप्रसिद्ध लेखक श्री चेतन भगत ने पुरस्कृत किया। पुरस्कार में इन दोनों प्रबुद्ध छात्रों को स्वर्ण पदक, सर्टिफिकेट ऑफ आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस तथा दोनों को व्यक्तिगत रूप से 12,500 रुपए नकद प्रदान किए गए। इस अवसर पर इन दोनों को देश के कुछ ख्यातिनाम व्यक्तियों से मुलाकात करने का सौभाग्य हुआ, जिसमें ‘इसरो के भूतपूर्व वैज्ञानिक प्रो वाय. एस. राजन, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा, आई सी एस आई के सचिव सीएस आशीष मोहन तथा एस ओ एक के फाउंडर- डायरेक्टर महावीर सिंह शामिल थे। रितिशा व रेयांश के अभिभावक द्वारा उनकी इस सफलता के लिए विद्यालय के प्राचार्य तथा शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा विद्यालय की शैक्षणिक शैली को विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिये सर्वश्रेष्ठ बताया। दोनों छात्रों की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए प्राचार्य संजय नरवरिया, उप प्राचार्य राजेश धाभाई एवं शिक्षकों ने बच्चों व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।
डी पी एस, उदयपुर के रीतिशा व रेयांश का अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम आने पर हुआ दिल्ली में सम्मान
