भीलवाड़ा : जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के सुव्यवस्थिकरण पर समीक्षा बैठक संपन्न

-राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की चर्चा,
-विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 की दी जानकारी,
6 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची का होगा प्रकाशन
भीलवाड़ा, 09 अक्टूबर। निर्वाचन विभाग, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के अधिसूचित मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिकरण, पुनर्गठन, समाहित, विभाजन एवं भवन परिवर्तन से सम्बन्धित प्रस्तावों के सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि ऐसे मतदान केन्द्र जहां पर 1500 से अधिक मतदाता विद्यमान है, का पुनर्गठन / विभाजन / समाहित की कार्यवाही के प्रस्ताव तैयार किये गये है। साथ ही ऐसे राजस्व ग्राम जिसमें कुल जनसंख्या 900 से अधिक होकर 300 से अधिक मतदाता है तथा वर्तमान में मतदान केन्द्र स्थापित नहीं है, ऐसे राजस्व ग्रामों में मतदान केन्द्रों की स्थापना किये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार किये गये है। मतदान केन्द्र का भवन जीर्ण-शीर्ण व्यवस्था में होने अथवा बन्द होकर वर्तमान में नवीन भवन का निर्माण हो जाने से भवन परिवर्तन के प्रस्ताव तैयार किये गये है।
उन्होंने बताया कि जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 177-आसीन्द, 178-मॉडल, 180-भीलवाडा, 182-जहाजपुर एवं 183-मांडलगढ़ के लिए पुनर्गठन/विभाजन/समाहित एवं भवन परिवर्तन के संबंध में संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) द्वारा अधिसूचित मतदान केन्द्रों के लिए पुनर्गठन के कुल 27 प्रस्ताव, विभाजन के कुल 11 प्रस्ताव, समाहित/विलोपन के कुल 01 प्रस्ताव एवं भवन परिवर्तन के 07 प्रस्ताव तैयार किये गये है। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 179-सहाडा एवं 181-शाहपुरा (अ.जा.) में 1500 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्र तथा 900 से अधिक जनसंख्या एवं 300 से अधिक मतदाता वाले राजस्व ग्राम नही होने से मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन / विभाजन / समाहित एवं भवन परिवर्तन प्रस्ताव तैयार नहीं किये गये है।
मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर को- उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अहर्ता दिनांक 01 जनवरी 2025 के संदर्भ में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजस्थान के सभी जिलों में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसएसआर) कार्यक्रम-2025 के तहत प्रारूप (ड्राफ्ट) मतदाता सूचियों का प्रकाशन 29 अक्टूबर को होगा।
अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन 6 जनवरी को- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, 29 अक्टूबर को मतदाता सूचियों के ड्राफ्ट के प्रकाशन के बाद 28 नवम्बर तक इन सूचियों पर आम नागरिकों, मतदाताओं और राजनैतिक दलों आदि से दावे और आपत्तियां मांगी जाएंगी।  इस बीच 9 तथा 23 नवम्बर को ग्रामीण इलाकों में ग्राम सभाओं और शहरी क्षेत्रों में वार्ड सभाओं आदि में इन सूचियों का पठन किया जाएगा। इसी प्रकार, 10 और 24 नवम्बर को बीएलओ संबंधित मतदान केन्द्र पर मौजूद रहकर दावे-आपत्तियां और नए आवेदन स्वीकार करेंगे। सभी प्रस्तावों और आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण कर मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को किया जाएगा।
वोटर हेल्पलाइन ऐप की जानकारी दी- सभी राजनैतिक दलों को इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाने एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के दौरान  स्कूल/कॉलेज में अध्ययनरत युवा मतदाता तथा महिला, ट्रांसजेंडर व विशेष योग्यजन मतदाता जिनका वर्तमान में मतदाता सूची में नाम पंजीकरण नहीं है या जिनका फोटो पहचान पत्र अब तक जारी नहीं किया गया है, के नाम जोडने तथा प्रविष्टियों में संशोधन एवं नाम विलोपन के लिए ऑनलाइन वोटर पोर्टल  अथवा वोटर हेल्पलाईन मोबाईल ऐप के माध्यम से अधिक से अधिक ऑनलाइन आवेदन किये जाने हेतु आम मतदाताओं को अपने स्तर से अधिक से अधिक जागरूक / प्रेरित करने में पूर्ण सहभागिता रखते हुये पुनरीक्षण कार्यक्रम से सम्बन्धित कार्य को गुणवता पूर्वक सम्पन्न कराने का आग्रह किया गया। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने विभिन्न सुझाव भी दिए।
बैठक में अरुण कुमार जैन, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) भीलवाड़ा, प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी भीलवाडा उम्मेद सिंह, प्रतिनिधि जिला कांग्रेस कमेटी ईश्वर खोईवाल, व मुश्ताक अली मंसूरी, अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी भीलवाड़ा रामेश्वर लाल बैरवा, अध्यक्ष कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (मार्क्ससिस्ट)मोहम्मद हुसैन कुरेशी, प्रतिनिधि आम आदमी पार्टी रणजीत सिंह कारोही, जिला प्रभारी बहुजन समाज पार्टी रामेश्वर लाल जाट, प्रतिनिधि बहुजन समाज पार्टी गोपाल लाल बैरवा, जिला उपाध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी किशन लाल कीर, प्रतिनिधी  विधायक  शाहपुरा राजेन्द्र बोहरा, नटवर सोलंकी, आदि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि जनप्रतिनिधि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!