फतहनगर। शुक्रवार को मावली एवं खेमली ब्लॉक के सभी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के पीईईओ/यूसीईईओ के संस्था प्रधानों की फरवरी माह की समीक्षा एवं नियोजन बैठक मावली पंचायत समिति सभागार में सम्पन्न हुई। इस बैठक में ब्लॉक के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के संस्था प्रधानों एवं मॉडल स्कूल के संस्था प्रधान ने भी भाग लिया।
समग्र शिक्षा की समस्त गतिविधियों की समीक्षा एवं नियोजन बैठक में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार की उपस्थिति के साथ ही संदर्भ व्यक्ति सोहन लाल बुनकर, पंकज जोशी, सहायक लेखाधिकारी आशीष कुमावत, चुन्नी लाल अहीर, ब्लॉक साक्षरता समन्वयक शंकर लाल जाट,कमल सिंह, कैलाश प्रजापत,उपस्थित रहे। यू डाईस, अपार आईडी, लेखा संबंधित, एसएनए पॉर्टल, शाला दर्पण ब्लॉक रैंकिंग, स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस की शाला दर्पण पर प्रगति, एनसीपीआई छात्रवृत्ति, एसएनए पॉर्टल पर बजट उपयोग पर चर्चा, एमडीएम में भुगतान एसएमसी द्वारा ही करने का प्रमाण -पत्र पीईईओ/यूसीईईओ द्वारा दिया जाने पर चर्चा की गई। दोपहर दो बजे बाद निजी स्कूलों के संस्था प्रधानों की बैठक आयोजित की गई। निजी स्कूलों के संस्था प्रधानों की बैठक गुरूवार को आयोजित की गई थी। उक्त बैठक में अनुपस्थित रहे निजी स्कूलों के संस्था प्रधानों की शुक्रवार दोपहर दो बजे से अपार आईडी बनाने संबंधित बैठक आयोजित की गई। संदर्भ व्यक्ति सोहन लाल बुनकर ने एमडीएम के अभिलेख संधारण, शाला संबंलन के समय सहायक सामग्री का उपयोग करने की स्थिति, अध्यापक दैनन्दिनी व विद्यार्थी दैनन्दिनी संधारण संबंधित जानकारी दी। संदर्भ व्यक्ति पंकज जोशी ने यू डाईस में आधार आईडी जनरेशन पर विस्तार से बताया। अपार आईडी में आ रही कठिनाईयों पर विस्तृत चर्चा की। सहायक लेखाधिकारी आशीष कुमावत ने एसएनए पॉर्टल पर विभिन्न ग्रांट की जानकारी प्रदान कर लेखा संबंधित सम्पूर्ण चर्चा की। सामग्री का स्टॉक रजिस्टर में ईंद्राज करने संबंधित जानकारी दी गई। मुख्य ब्लॉक अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने ज्ञान संकल्प पॉर्टल,शाला दर्पण पॉर्टल पर ब्लॉक रैंकिंग, पालनहार सहित समग्र शिक्षा की समस्त गतिविधियों पर समीक्षा करते हुए नियोजन किया। बैठक का संचालन आरपी सोहन लाल बुनकर ने किया। पंजियन एवं सूचना संग्रहण का कार्य ब्लॉक साक्षरता समन्वयक शंकर लाल जाट ने किया। व्यवस्थाओं में सहयोग चुन्नी लाल अहीर, कैलाश प्रजापत, कमल सिंह ने किया।