6 अस्पतालों के 558 डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार ने बढाई मरीजों की कतारें
उदयपुर, 21 अक्टूबर (पंजाब केसरी): संभाग के सबसे हॉस्पिटल महाराणा भूपाल के रेजीडेंट डॉक्टर दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। आरएनटी के 6 अस्पतालों के 558 रेजीडेंट डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार करने की वजह से चिकित्सा व्यवस्थाएं चरमरा गईं। इस दौरान दिनभर परेशान मरीजों की लंबी—लंबी कतारें देखने को मिलीं। हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने व्यवस्थाएं संभालीं, लेकिन संख्या कम होने पर मरीजों को इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। अव्यवस्थाओं को आलम ये रहा कि इसकी वजह से एमबी हॉस्पिटल, जनाना हॉस्पिटल, अंबामाता सेटेलाइट हॉस्पिटल और हिरणमगरी सेटेलाइट हॉस्पिटल में लगभग 70 जरूरी ऑपरेशन टालने पड़े। हालांकि इस दौरान आरएनटी के 260 सीनियर डॉक्टरों और 40 सीनियर रेजीडेंट डॉक्टरों ने ओपीडी की व्यवस्थाओं को संभाला, लेकिन फिर भी मरीजों को हाल, बेहाल रहा। गौरतलब है कि रेजीडेंट डॉक्टर सुरक्षा कारणों के चलते अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉक्टर्स कोलकाता रेप केस के हवाला देते हुए सरकार से मांग कर रहे हैं कि जब तक परिसर में उनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होंगे, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।