समारोह में जिले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, अधिकारी, कार्मिकों, खेल प्रतिभाओं व स्वयंसेवी संस्थाओं को किया पुरस्कृत
भीलवाड़ा। जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह 2023 पुलिस लाईन मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह में राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) डॉ राजेश गोयल ने कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल महोदय का संदेश पठन कर राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी तथा आमजन से सरकार की इन योजनाओं का लाभ लेने का आह्वान भी किया।
जिले की खेल प्रतिभाओं सहित उत्कृष्ट प्रतिभाओं को किया सम्मानित
समारोह के दौरान जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्कूली विद्यार्थियों, अधिकारी व कार्मिकों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं तथा विभिन्न विभागों द्वारा संजाई गई झांकियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले विभागों तथा खेल में राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर उम्दा प्रदर्शन करने वाली जिले की खेल प्रतिभाओं का राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट, जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी व पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिधू द्वारा मोमेण्टो, प्रशस्ति पत्र का वितरण कर सम्मानित किया गया।
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह को सम्बोधित करते हुए राजस्व मंत्री श्री जाट ने सर्वप्रथम मंचस्थ अतिथियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित कर भारतीय संविधान की जानकारी देते हुए संविधान का गठन करने वाले वीर सपूतों को याद किया और कहा कि आज का दिन प्रत्येक भारतीय के लिए इतिहास का स्वर्णिम दिन है। यह दिन नागरिकों को लोकतांत्रिक रूप से अपनी सरकार चुनने की शक्ति मिलने का पर्व है। इस दौरान उन्होंने प्रेम व भाईचारे से रहने का आह्वान किया तथा भारतीय संविधान का अनुसरण कर राज्य के विकास को आगे बढाने का संदेश दिया।
राजस्व मंत्री श्री जाट ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर स्वास्थ्य क्षेत्र में आमजन को उपलब्ध करवाई जा रही सेवाओं के आधार पर राज्य को मॉडल स्टेट के रूप में जाना जा रहा है। उन्होंने बताया कि देशभर में राजस्थान को अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने हेतु राज्य सरकार द्वारा राज्य में सार्थक प्रयास किये जा रहे है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रदेशवासियों को निःशुल्क ऑपरेशन से लेकर जांच व दवाओं का लाभ आमजन को दिया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने चिरंजीवी योजना का फायदा हर घर तक प्रत्येक व्यक्ति को दिलवाने के लिए आह्वान भी किया।
राजस्व मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर तक पानी पहुंचाया जा रहा है और आगे भी जो घर पानी की पहुंच से दूर है वहां तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यो के बारे में बताकर कहा कि ग्रामीण व गरीब बच्चों को अग्रेंजी शिक्षा मिले इसके लिए मॉडल स्कूल
खोले गये है। उन्होंने जिले में हिट राजस्थान-फिट राजस्थान के तहत चलाए गये ग्रामीण एवं शहरी ओलिंपिक में जिलेवासियों की उच्चतम भागीदारी की प्रशंसा कर जिले में पुलिस विभाग द्वारा आमजन को उपलब्ध करवाई जा रही त्वरित कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन की सराहना की।
समारोह के दौरान जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा बैंड व सामूहिक व्यायाम व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रौचक प्रदर्शन किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की उपलब्धियों को सम्मिलित कर प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से शिक्षा विभाग व चिकित्सा विभाग की मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना व चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित कई विभागों की रोचक जीवंत झांकियां देखने को मिली। इन झांकियों में राजस्थानी जीवन्त सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत और सामाजिक प्रगति को दिखाने वाली झांकियों को शामिल कर प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सीईओ जिला परिषद डॉ शिल्पा सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री ब्रह्मालाल जाट, सहायक कलेक्टर श्री गौरव बुडानिया, जिले के वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण व कार्मिक मौजूद थे।