भांकरोटा हादसे में दुर्घटनाग्रस्त मरीजों से मिले समिधा संस्थान के प्रतिनिधि

उदयपुर। उदयपुर से जयपुर 44 यात्रियों को लेकर जा रही स्लीपर कोच बस जयपुर से मात्र 44 किमी. दुर जयपुर अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भाकरोटा के समीप भीषण सडक हादसा होने से कई जाने चली गयी व कई गभीर रूप से जल कर घायल हो गये। समिधा संस्थान के निदेशक डॉ. चन्द्रगुप्त सिंह चौहान ने बताया कि घायलों में उदयपुर-सलूबंर के निवासी भी थे। संस्थान के प्रतिनिधी प्रदीप रवानी, सखाराम मेघवाल गम्भीर रूप से जले मरीज श्री नरेश मीणा और श्रीमती लीला मीणा से उनके निवास स्थान पर जाकर मिले और उनकी कुशलक्षेम पूछी तथा चल रहे उपचार की जानकारी ली घायल मरीजों ने उस दिन की आप बीती बताई तो पता चला की हादसा कितनी विभत्स रहा होगा।
घायल मरीजों को हर संभव सहायता प्रदान करने का भरोसा दिलाया । समिधा संस्थान उनके पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना करते हुए, उनके जज्बे को नमन करता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!