सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आरजीएचएस चिकित्सा सुविधा दिलाने की रखी मांग
उदयपुर, 4 मई। आरएसएमएम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आरजीएचएस चिकित्सा सुविधा दिलाने के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से मिला। मुख्यमंत्री ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अब तक यह सुविधा नहीं मिलने पर आश्चर्य प्रकट किया एवं शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। सेवानिवृत्त कर्मचारी हितकारी सभा के संयोजक हेमन्त त्रिवेदी ने बताया किराज्य सरकार की घोषणा के बाद करीब दो वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने पर भी आरएसएमएमएल प्रबन्धन द्वारा आरजीएचएस लागू करने का आदेश जारी नहीं किया गया, जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
त्रिवेदी ने यह भी बताया कि आरएसएमएमएल जहां एक ओर सामाजिक दायित्व निर्वाह के माध्यम से जनहित के कार्य कर रहा है, वही दूसरी ओर अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को वांछित चिकित्सा सुविधा भी नहीं देता है यह चिंता का विषय है। निगम में ऐसी योजनाओं को लागू करने के लिये निदेशक मंडल की बैठक में अनुमोदन होना आवश्यक है। किन्तु विगत दो वर्ष से यह बैठक ही नहीं हुई। इसके फलस्वरूप इन सरकारी योजनाओं को अब तक लागू नही किया जा सका है।
आरएसएमएम के सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रतिनिधियों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
