धोखधड़ी मामले में रिपोर्ट दर्ज

उदयपुर, 5 दिसंबर : शहर के हिरण मगरी क्षेत्र में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार 72 वर्षीय रमेश चंद्र कुमावत निवासी हनुमान मार्ग तहसील गिर्वा के साथ किशन लाल डांगी निवासी कानपुर खेड़ा ने कथित तौर पर धोखाधड़ी की। घटना 28 मई 2022 की रात की है, जिसे अब टाइप शुदा केस के रूप में दर्ज किया गया है। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध षड्यंत्र रचते हुए धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्कूल बस की टक्कर से बाइक सवार घायल
उदयपुर, 5 दिसंबर : शहर के परशुराम चौराहे के पास एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल और स्कूल बस की टक्कर हो गई। घटना 4 दिसंबर की सुबह 8:30 बजे के आसपास घटी बताई जा रही है। जब गारियावास निवासी यश शर्मा के पिता की मोटरसाइकिल को लापरवाही से चल रही द एरीना सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बस (RJ-27-PC-2100) ने टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल चालक को गंभीर चोटें आईं। बस चालक की लापरवाही पर स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के कारण ट्रैफिक भी कुछ समय के लिए बाधित रहा।

मारपीट कर फरार हुआ कार चालक, तलाश जारी
उदयपुर, 5 दिसंबर : शहर के हिरणमगरी क्षेत्र में 4 दिसंबर की रात एक मारपीट की घटना सामने आई। गारियावास निवासी मीठा लाल माली (46) के साथ पिपली चौक के पास अज्ञात कार चालक (RJ-27-TB-0879) ने विवाद के दौरान मारपीट की। घटना बंजारा बस्ती के पास हुई, जहां पीड़ित अपने साथी के साथ मौजूद थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!