उदयपुर पुलिस की स्पेशल टीम का पुनर्गठन, श्याम सिंह बने प्रभारी

उदयपुर, 26 दिसंबर : पुलिस अधीक्षक (एसपी) योगेश गोयल ने गुरुवार को जिले की स्पेशल टीम का पुनर्गठन किया। इस बार टीम की कमान पुलिस निरीक्षक श्याम सिंह को सौंपी गई है, जो वर्तमान में अपराध सहायक के रूप में तैनात हैं। टीम में कुछ नए चेहरों के साथ अधिकांश पुराने सदस्य शामिल किए गए हैं।

अवैध वसूली की शिकायत के बाद टीम भंग : एसपी ने पहले अवैध वसूली की शिकायतों के कारण स्पेशल टीम को भंग कर सभी सदस्यों को पुलिस लाइन में भेज दिया था। इसके बाद से नई टीम का गठन लंबित था। अब पुनर्गठित टीम को अपराध नियंत्रण और अन्य विशेष अभियानों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नई टीम में ये सदस्य शामिल : पुनर्गठित टीम में एएसआई विक्रम सिंह, हेड कांस्टेबल गणेश सिंह, जगदीश चंद्र, कमलेन्द्र सिंह, योगेश कुमार, करतार सिंह, श्रवण कुमार, हितेंद्र सिंह, भंवरलाल, कांस्टेबल कमलेश कुमार, सुमेर सिंह, सुमित यादव, मुकेश छबरवाल, जितेंद्र दीक्षित और शक्ति सिंह को शामिल किया गया है।

एएसपी करेंगे मॉनिटरिंग : स्पेशल टीम के कामकाज की निगरानी एएसपी सिटी करेंगे। उन्हें प्रतिदिन अलग-अलग टास्क दिए जाएंगे। टीम का मुख्य उद्देश्य अपराध नियंत्रण, त्वरित कार्रवाई और संवेदनशील मामलों की जांच होगी।

कार्यक्षमता बढ़ाने पर जोर : एसपी ने कहा कि टीम को पूरी तरह से सक्रिय और प्रभावी बनाए रखने के लिए नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी। यह टीम जिले में अपराध पर लगाम लगाने और जनता का विश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। पुनर्गठन के बाद यह टीम जल्द ही अपने अभियानों की शुरुआत करेगी।

पुलिस जिला अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि नई डीएसटी में पुरानी टीम के अनुभवी सदस्य और कुछ नए चेहरे शामिल किए गए हैं।
टीम का उद्देश्य जिले में अपराध नियंत्रण और आपराधिक गतिविधियों पर सख्ती से लगाम लगाना है। एसपी ने बताया कि नई टीम में साइबर, एनडीपीएस और अन्य आपराधिक मामलों को सुलझाने में एक्सपर्ट सदस्यों को शामिल किया गया है। नई टीम, नई ऊर्जा और उत्साह के साथ अपराध पर प्रभावी कार्रवाई करेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!