देशभर से ख्यातनाम चिंतक, गांधीवादी विचारक और वक्ता जुटेंगे

राष्ट्र स्तरीय आदिवासी कल्याण सम्मेलन को लेकर जिला कलक्टर ने ली बैठक
डूंगरपुर, 31 मई/शहर के गुमानपुरा स्थित एकलव्य आवासीय मॉडल स्कूल में 19-20 जून को आयोजित होने वाले राष्ट्र स्तरीय आदिवासी सम्मेलन को लेकर जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बुधवार को विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। राज्य अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) डॉ. शंकर यादव की उपस्थिति में आयोजित बैठक में आदिवासी कल्याण सम्मेलन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर जिला कलक्टर ने विभागवार जिम्मेदारियां तय की और कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के संबंध में महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए।
विभिन्न सत्रों में वक्ता रखेंगे विचार
राज्य मंत्री डॉ. शंकर यादव ने बताया कि सम्मेलन में दूसरे राज्यों से लगभग 300 डेलिगेट्स के शामिल होने की संभावना है। वहीं, राज्य के प्रत्येक जिले से पांच प्रतिभागी शामिल होंगे। सम्मेलन के पहले दिन पांच सत्र होंगे, जबकि दूसरे दिन तीन सत्रों में विभिन्न वक्ता आदिवासी कल्याण और गांधीजी के दर्शन से संबंधित विषयों पर विचार रखेंगे। 19 जून की शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
जिला कलक्टर ने सम्मेलन के लिए आवास समिति, भोजन एवं अल्पाहार समिति, परिवहन एवं सत्कार समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, परिवहन एवं सत्कार समिति सहित कुल 12 कमेटियों का गठन करते हुए प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए हैं। प्रतिभागियों के ठहरने, परिवहन, चिकित्सा, सत्कार सहित अन्य महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि राष्ट्र स्तरीय आदिवासी कल्याण सम्मेलन की मेजबानी का अवसर मिलना डूंगरपुर जिले के लिए गर्व की बात है। इस सम्मेलन से डूंगरपुर जिले को देशभर में एक नई पहचान मिलेगी। सम्मेलन में राजस्थान की संस्कृति, आदिवासी धरोहर, ट्राइबल आर्ट एंड क्राफ्ट का भी समावेश किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर हेंमेंद्र नागर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
एकलव्य आवासीय मॉडल स्कूल पहुंचकर लिया जायजा
राज्यमंत्री डॉ. शंकर यादव, जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने गुमानपुरा स्थित एकलव्य आवासीय मॉडल पहुंचकर सम्मेलन के मद्देनजर विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!