टीएडी की अमृत कलश योजना में मिलेगी राहत

25 जनजाति युवक-युवतियों को मिलेगा एक माह का मोटर ड्राईविंग का निःशुल्क प्रशिक्षण

उदयपुर, 8 सितंबर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार लागू की गई जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की अमृत कलश योजना के अन्तर्गत आरएसएमएमएल के सीएसआर वित्तपोषित से अशोक लीलेण्ड व्हीकल ड्राईविंग प्रशिक्षण केन्द्र रेलमगरा में अनुसूचित क्षेत्र के 25 जनजाति युवक-युवतियों के लिए ‘हल्का एवं भारी मोटर ड्राईविंग प्रशिक्षण’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
टीएडी आयुक्त सुश्री प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुसूचित क्षेत्र उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, सलूंबर, राजसमंद (नाथद्वारा एवं कुम्भलगढ़), सिरोही (आबूरोड एवं पिण्डवाड़ा), चित्तौडगढ़ (बडी सादडी), पाली (बाली) के 25 जनजाति के युवक-युवतियों को 30 दिवस का हल्का एवं भारी मोटर ड्राईविंग का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिसमें भोजन व आवासीय सुविधा निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। इस हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण, अभ्यर्थी की ऊँचाई (महिलाओं के लिए 155 से.मी. से अधिक, पुरुषों के लिए 168 से.मी. अधिक) न्यूनतम वजन (महिलाओं के लिए 45 किग्रा. एवं पुरुषों के लिए 55 किग्रा.) चाहिए। भारी मोटर वाहन ड्राईविंग प्रशिक्षण कोर्स के लिए हल्का मोटर व्हीकल चालन का लाइसेंस धारक होना चाहिए। प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी 20 सितंबर की रात्रि तक  विभाग की वेबसाइट टीएडी डॉट राजस्थान डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉगिन कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!