उदयपुर 26 दिसम्बर। हिरण मगरी सेक्टर 3 नेमिनाथ कॉलोनी स्थित शांतिनाथ जैन मंदिर में संस्कार तीर्थ शाश्वत धाम उदयपुर में 27 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक अभूतपूर्व आयोजन ’द्वितीय आध्यात्मिक जैन शिक्षण शिविर’ आयोजित होगा, जिसकी आज आमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया गया।
ट्रस्ट के संयोजक डॉ अंकित जैन ने बताया कि ट्रस्ट के अध्यक्ष ललित कीकावत, महामंत्री भावेश कालिका, मंत्री डॉ. महावीर प्रसाद, मंत्री डॉ. जिनेंद्र शास्त्री, कोषाध्यक्ष नरेंद्र दलावत के साथ ही उदयपुर के समस्त स्थानीय विद्वान द्वारा इस पत्रिका का विमोचन किया गया। शिविर की रूपरेखा निर्धारित करने हेतु 26 दिसंबर को डबोक स्थित शाश्वत धाम में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ट्रस्ट मंडल के सदस्यों समेत अनेक गणमान्य अतिथियों ने सहभागिता की जिसमें शिविर में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा का निर्धारण किया गया।