उदयपुर 20 मार्च। मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी की संगीत विभाग प्रभारी व सहायक आचार्य डॉ. पामिल मोदी द्वारा लिखित पुस्तकों का विमोचन मंगलवार को हुआ। डॉ. मोदी द्वारा भारतीय संगीत की विविध गायन शैलियों का आध्यात्मिक पक्ष व अखिल भारतीय सेमिनार विश्व शांति और भारतीय संगीत में पढ़े गए 50 शोध पत्रों में से संकलित 25 शोध पत्रों को संपादित पत्रिका की संगीत संबंधी दो पुस्तकों का विमोचन पद्मश्री उल्हास कशालकर और महाराज कुवरानी निवृति कुमारी मेवाड़ द्वारा 60 वें महाराणा कुम्भा संगीत समारोह में किया गया।
14 दिव्यांगजनों को निशुल्क मिलेगी बैटरी चालित स्कूटी
उदयपुर 20 मार्च। उदयपुर। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति उदयपुर के दिव्यांगजनो को उदयपुर शहर के पूर्व उदयपुर शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया द्वारा प्रदान सहायता राशि से 14 दिव्यांगजनों को निःशुल्क बैटरी चालित स्कूटी प्रदान की जायेगी।
समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राज लोढ़़ा ने बताया कि इसके लिये शहर के दिव्यांगजनों से आवदेन मंगाये जा रहे है जिसमें महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी। इन 14 स्कूटी पर लागत 15 लाख 20 हजार रूपयें आयी है। ये स्कूटी उन दिव्यांगजनों के लिये काफी लाभप्रद है जो कामकाजी है अथवा नौकरी करने जाते है। उन सभी से आवदेन आमंत्रित किये जा रहे है।