महावीर जैन जागृति परिशद के कलेन्डर का विमोचन  

उदयपुर। महावीर जैन जागृति परिशद उदयपुर द्वारा हिरण से.नं.4 स्थित परिसर में  वर्श 2025 के कलेन्डर का विमोचन समारोह आयोजित किया गया।
संस्थापक अध्यक्ष हिम्मतलाल वया ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम का षुभारंभ महावीर स्वामी की तस्वीर पर माल्यार्पणकर आनन्दीलाल बम्बोरिया, सचिव ओसवाल सभा द्वारा किया गया। वया ने उपस्थित अतिथियों का षब्दों द्वारा स्वागत किया गया। अखिल भारतवर्शीय ष्वैताम्बर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेन्स नई दिल्ली  के कार्यकारिणी सदस्य बननें पर परिशद के संस्थापक सचिव अरूण बया का उपरणा व मालाओं द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में संस्थापक परिशद अध्यक्ष द्वारा कलेन्डर में सहयेाग करने वाले दानदाताओं के प्रति आभार ज्ञापित किया गया। स्वागत वाटिका के पास चौराहा के नामकरण की अनुष्ंासा संभागीय आयुक्त के पास विचाराधीन है। समारोह में परिशद के सदस्य अरूण बया, दिनेष नन्दावत, रमेष मेहता, आनन्दी लाल बम्बोरिया, राजेन्द्र अखावत, हेमन्त  पामेचा, मदनलाल सिंहाल, राजेष बया, प्रितेष कुमार जैन, राजेन्द्र जी डांगा, रोषन लाल लोढ़ा, सुरेष कुमार जैन अन्य सदस्य व महिला मण्डल चंचल माण्डावत, कुसुम मेहता, साधना मोगरा, संगीता जारौली, मोनिका पंगारिया, अल्पना बया, गीता वागरेचा अन्य महिला मण्डल के सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर आगामी महावीर जन्मोत्सव के बारे में आगामी षीघ्र बैठक व समिति सयोजक बनानें का निर्णय लिया गया।
वर्तमान में परिशद को क्षेत्र की लगभग 40 संस्थाओं द्वारा मार्गदर्षन व सहयोग प्राप्त हो रहा है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!