उदयपुर। बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल उदयपुर द्वारा प्रकाशित वार्षिक कलेण्डर का असम के राज्यपाल गुलाबचन्द कटारिया व विधायक ताराचन्द जैन ने विमोचन किया।
मण्डल अध्यक्ष पार्षद अरविन्द जारोली ने बताया कि बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल संभाग का बसे बड़़ा प्रवासी संगठन है। जिसमें 425 जैन परिवार उदयपुर में निवास कर रहे है। विगत 38 वर्षो से मित्र मण्डल शहर में होने वाले धार्मिक, सामाजिक, कार्यो के साथ समाज सेवा कार्यो में भी अपनी सहभागिता निभा रहा है। लोकार्पण के अवसर पर निदेशक प्रकाश मेहता,श्याम नागौरी,जीवनलाल दक, उपाध्यक्ष विनोद गदिया,सचिव कमलेश सामोता,ऑडिटर सुनील मेहता,अशोक जे.मेहता, दिलीप मोगरा,अशोक के. मेहता आदि मौजूद थे।
बड़ी सादड़ी जैन मित्र मण्डल के कलेण्डर का विमोचन
![](https://www.udaipurviews.com/wp-content/uploads/2024/01/badi-sadri-nain-mitra-mandal-800x500.jpg)