उदयपुर, 26 दिसंबर। उदयपुर रेंज पुलिस तथा यूनिसेफ के सहयोग से बाल संरक्षण संबंधित जागरूकता के लिए संचालित कार्यक्रम पुलिसिंग फॉर केयर ऑफ चिल्ड्रन कार्यक्रम अंतर्गत बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम विषयक पोस्टर का विमोचन उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राजेश मीना ने किया। उन्होंने बताया कि बाल भिक्षावृत्ति बालकों के सर्वांगीण विकास में बाधक है और ऐसे बालकां को शिक्षा से जोड़ने के लिए सभी विभागों और आमजन को सहयोग उपलब्ध कराना चाहिए। उन्होंने बाल भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए कार्ययोजना के साथ कार्य करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। कार्यक्रम के दौरान युनिसेफ की बाल संरक्षण सलाहकार श्रीमती सिन्धु बिनुजीत ने बताया कि रेंज पुलिस और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में संचालित किए जा रहे कार्यक्रम अंतर्गत बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न विषयों पर समय-समय पर जागरूकता सामग्री का विकास किया जाता है। विगत समय में जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए अभियान का संचालन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत जिला स्तरीय अधिकारियों , हितधारकों एवं बाल कल्याण समिति के सदस्यों के सुझावों के अनुसार बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम संबंधित पोस्टर का विकास किया गया है। इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ एवं कमर्शियल कोर्ट के जिला न्यायाधीश महेन्द्र कुमार दवे ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों को वर्तमान समय में किशोर न्याय अधिनियम एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम संबंधित प्रकरणों में अनुसंधान के संदर्भ में जानकारी देते हुए अन्य राज्यों में बाल भिक्षावृत्ति को रोकने के लिए प्रशासन एवं पुलिस द्वारा किए जा रहे नवाचारों के बारे में बताया। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों के साथ कार्यक्रम के आकाश उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
Related Posts
-
उदयपुर नगर निगम में जुड़े 33 गांव
Udaipurviews10 hours agoउदयपुर, 26 दिसम्बर : उदयपुर नगर निगम में 33 नए गांव शामिल किए गए हैं। इसी के साथ अब नगर निगम क्षेत्र का विस्तार 17 किलोमीटर तक हो गया है, जो पहले आठ किलोमीटर क्षेत्र में था। नए गां... -
ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत
Udaipurviews11 hours agoउदयपुर, 26 दिसंबर : शहर के गुड़ली औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार शाम एक ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक गोपाल (35) पुत्र हिरालाल तेली चित्तौड़ के सिंहपुर कपासन ... -
उदयपुर पुलिस की स्पेशल टीम का पुनर्गठन, श्याम सिंह बने प्रभारी
Udaipurviews11 hours agoउदयपुर, 26 दिसंबर : पुलिस अधीक्षक (एसपी) योगेश गोयल ने गुरुवार को जिले की स्पेशल टीम का पुनर्गठन किया। इस बार टीम की कमान पुलिस निरीक्षक श्याम सिंह को सौंपी गई है, जो वर्तमान में अ... -
द्वितीय आध्यात्मिक जैन शिक्षण शिविर’ की आमंत्रण पत्रिका का विमोचन सम्पन्न,आज से होगा शिविर का शुभारंभ
Udaipurviews12 hours agoउदयपुर 26 दिसम्बर। हिरण मगरी सेक्टर 3 नेमिनाथ कॉलोनी स्थित शांतिनाथ जैन मंदिर में संस्कार तीर्थ शाश्वत धाम उदयपुर में 27 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक अभूतपूर्व आयोजन ’द्वितीय आध्यात्म... -
सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के साथ निर्धारित प्रावधानों की दी जानकारी
Udaipurviews13 hours agoनाव संचालकों की कार्यशाला उदयपुर, 26 दिसंबर। वर्तमान में चल रहे पर्यटन सीजन के मद्देनजर विभिन्न जलाशयों, झीलों व होटलों के नाव संचालकों की कार्यशाला का आयोजन प्रादेशिक परिवहन अधिक... -
तमिलनाडु के कावड़ी कड़गम और आेडिशा के संबलपुरी डांस ने मोहा मन
Udaipurviews14 hours ago-विदेशी सैलानियों के भी आकर्षण का केंद्र बना महोत्सव, आए और की जमकर खरीदारी -समूचे मुक्ताकाशी मंच पर दिखा विभिन्न राज्यों के लोक नृत्यों का सतरंगी संगम उदयपुर। पश्चिम क्षेत्र सां...