राजीविका की जिला समन्वय बैठक
– एफएनएचडब्ल्यू और पहचान कार्यक्रम पर चर्चा
उदयपुर, 5 दिसम्बर। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद (राजीविका) के तहत संचालित खाद्य पोषण स्वास्थ्य और स्वच्छता (एफएनएचडब्ल्यू) एवं जेण्डर कार्यक्रम की जिला समन्वय बैठक गुरूवार अपराह्न जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल की अध्यक्षता में कलक्टेªट मिनी सभागार में हुई।
जिला कलक्टर श्री पोसवाल ने कहा कि महिला सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकताओं का विषय है। इसमें राजीविका बेहतर कार्य कर रहा है। महिला स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए सभी लाइन विभाग समन्वित रूप से कार्य करें। महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए विभागीय योजनाओं से जोड़ते हुए लाभान्वित करें। साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय, कृषि आदि विभागों की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में इन महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। प्रारंभ में राजीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ख्यालीलाल खटीक ने जिला कलक्टर का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत करते हुए राजीविका की गतिविधियों से अवगत कराया। राजीविका की डीएमआईबी मेघा चौबीसा तथा युनिसेफ की जिला एसबीसीसी कॉर्डिनेटर यशी पालीवाल ने पीपीटी के माध्यम से खाद्य पोषण स्वास्थ्य और स्वच्छता एवं जेण्डर कार्यक्रम तथा पहचान कार्यक्रम के तहत संचालित गतिविधियों, उद्देश्य तथा लाइन विभागों से अपेक्षित सहयोग की जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेष मेहता, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अंकित जैन, कृषि विभाग के सहायक निदेशक डॉ डीपी सिंह, एडीईओ टीएडी अमृता दाधीच, सीडीपीओ बड़गांव गरीमा उपाध्याय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
महिला सम्मेलन में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें
बैठक में जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रस्तावित कार्यक्रमों पर चर्चा की। उन्होंने 14 दिसम्बर को उदयपुर में प्रस्तावित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने राजीविका एवं आईसीडीएस की ओर से महिलाओं की सहभागिता को लेकर तैयार कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए ब्लॉक वार लक्ष्य आवंटित किए। साथ ही 17 दिसम्बर को जयपुर में प्रस्तावित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उदयपुर से महिलाओं की सहभागिता पर भी चर्चा की। जिला कलक्टर श्री पोसवाल ने कहा कि सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में होने वाले कार्यक्रमों को बेहतर से बेहतर ढंग से आयोजित किया जाना है। इसके लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। सभी विभाग अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करते हुए आयोजन को सफल बनावें।