पशुओं का पंजीकरण आवश्यक डॉ. अरोड़ा

पशु कल्याण पखवाड़े का शुभारंभ
उदयपुर, 14 जनवरी/ राजकीय पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किया जा रहे पशु कल्याण पखवाड़े के शुभारंभ के अवसर पर संभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. शरद अरोड़ा ने पशुपालन डिप्लोमा के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजीकरण के अभाव में पशुपालक अपने पशुओं के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वचिंत रहेंगे। डॉ. अरोड़ा ने कहा कि पशुओं का पंजीकरण कर उन्हे सरकारी योजनाओं से लाभ दिलाना भी पशु कल्याण का कार्य है। पशुपालन व्यवसाय में अधिकांश निम्न एवं मध्यम आय वर्ग के लोग जुड़े हुए है अतः हमारा दायित्व है कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर उनकी आय वृद्धि मे सहायक बनें। इस अवसर पर संस्थान के उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी, डॉ. पदमा मील व डॉ. सुरेश शर्मा ने भी विचार रखे। मकर सक्रांति के अवसर पर आज संस्थान में खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. लक्ष्मीनारायण, डॉ. केदार वैष्णव, डॉ. नवीन शर्मा, डॉ. फारूख अमीन, पन्नालाल शर्मा, श्रीमती अनुराधा सोनी, हिम्मतसिंह डुलावत आदि उपस्थित थे।
पशु कल्याण पखवाडा 30 तक, होगी विविध गतिविधियां
संयुक्त निदेशक डॉ. शरद अरोड़ा ने बताया कि पशु कल्याण पखवाडा 30 जनवरी तक मनाया जाएगा। इसके तहत प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर स्थित पशु चिकित्सालय पर बांझ निवारण एवं पशु शल्य चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जायेगा। शिविरों में बांझपन का उपचार, शल्य क्रिया तथा पशुओं पर होने वाली क्रुरता से आमजन को अवगत कराते हुए इसकी रोकथाम के प्रयास किये जायेंगें। पशुपालन विभाग की ओर से पशु क्रूरता निवारण के अधिनियमों की जानकारी विद्यालय, गोष्ठी, ग्राम पंचायतों की बैठकों में आमजन को जागरूक किया जायेगा तथा पशु चिकित्सा संस्थाओं द्वारा ग्राम पंचायतों, नगर पालिकाओं एवं गौशालाओं में चेतना शिविर व गोष्ठीयां, पशु कल्याण जन जागृति रैली निकाली जाएगी। सभी नोडल अधिकारियों को इस दौरान गौशालाओं का निरीक्षण करने, गौशाला में साफ सफाई, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य वर्धक वातावरण का निर्माण करना तथा बीमार एवं अपंग पशुओं की उचित देखभाल करने हेतु पाबंद किया है।
वहीं पशु कल्याण पखवाड़े के दौरान 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस एवं 30 जनवरी को सर्वोदय दिवस व महात्मा गांधी शहीद दिवस पर पशु पक्षियों का वध करना एवं मांस आदि की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। आमजन से पशु क्रुरता से पशुओं को बचाने व पशुपालन विभाग का सहयोग करने की अपील की गई है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!