उदयपुर, 25 अक्टूबर। पंजीयक एवं मुद्रांक विभाग के महानिरीक्षक के दिशा-निर्देशानुसार आमजन की सुविधार्थ शनिवार 26 अक्टूबर को राजकीय अवकाश में भी समस्त पूर्णकालिक एवं पदेन उप पंजीयक कार्यालय खुले रहेंगे। विभाग के उप महानिरीक्षक प्रकाश चन्द्र रेगर ने बताया कि शनिवार को आमजन की सुविधा हेतु दस्तावेजों के पंजीयन एवं अन्य समस्त राजकीय कार्य संपादित किये जाएंगे।
31 तक अवकाश दिवसों में खुले रहेंगे विद्युत विभाग के कैश काउंटर
उदयपुर, 25 अक्टूबर। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड उदयपुर वृŸा के अन्तर्गत सभी सहायक अभियन्ता कार्यालय के कैश काउन्टर 31 अक्टूबर तक समस्त राजकीय अवकाशों में प्रातः 9.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुले रहेंगे। यह जानकारी विभाग के अधीक्षण अभियंता के.आर.मीणा ने दी।
जिले में विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों की स्वीकृतियां जारी
उदयपुर, 25 अक्टूबर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग ने शुक्रवार को उदयपुर जिले में 2 नवीन सड़क निर्माण कार्यों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है। उक्त सड़क निर्माण कार्यों से सम्बंधित क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा और आमजन को राहत मिलेगी।
टीएडी आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि जारी स्वीकृति के तहत गिर्वा पंचायत समिति अंर्तगत ग्राम पंचायत बच्छार में सुराणा से केलेश्वर महादेव तक 1.25 किमी नवीन सड़क निर्माण कार्य हेतु 59.90 लाख रुपयों की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। केलेश्वर महादेव उदयपुर के निकट एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जहाँ मानसून के समय स्थानीय शहरवासी एवं अन्य पर्यटक प्राकृतिक नजारों का आनंद लेने पहुँचते है। इसी प्रकार पंचायत समिति कोटड़ा अंतर्गत एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल विद्यालय में आंतरिक सड़क निर्माण कार्य हेतु 42.89 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है।