उदयपुर, 8 जनवरी। नेहरू युवा केन्द्र संगठन खेल मंत्रालय भारत सरकार के क्षेत्रीय निदेशक पवन कुमार अमरावत की सेवानिवृत्ति पर रविवार को उदयपुर जिले के युवा मण्डल के युवाओं ने स्वागत अभिनंदन किया।
किसान भवन में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए टीएसी सदस्य लक्ष्मीनारायण पण्ड्या ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य है और इन्हें एक सकारात्मक दिशा में ले जाने की महत्वपूर्ण भूमिका नेहरू युवा केन्द्र संगठन निभा रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय निदेशक अमरावत की युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए दी गई सेवाओं की सराहना की और कहा कि अमरावत ने वागड़-मेवाड़ के युवाओं को दशा-दिशा प्रदान कर प्रोत्साहन दिया है। कार्यक्रम दौरान युवाओं और जनप्रतिनिधियों ने अमरावत का पुष्पहार पहना व स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया।
इस मौके पर समाजसेवी विष्णु पटेल, यूथ कोऑर्डिनेटर शुभम पूर्बिया, चन्दन सिंह देवड़ा, योगेश मेहता, जगदीश गायरी, जोथाराम पटेल, सरपंच नरेश गरासिया, सरपंच चम्पा राम गरासिया, सरपंच देवीसिंह पुष्कर जोशी, त्रिभुवन मेनारिया, उमेश, अमृत सालवी आदि ने भी सम्बोधित किया और अमरावत द्वारा दी गई सेवाओं की सराहना की। अपने संबोधन में सेवानिवृत्त क्षेत्रीय निदेशक पवन अमरावत ने गांवांे के समग्र विकास के लिए युवाओं को सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया और कहा कि सच्चे मायनों में ग्रामीण विकास की अवधारणा को युवा ही सार्थक कर सकते हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने में अपने दायित्व को निभाने का भी आह्वान किया। इस अवसर पर पूरे जिले के युवा मंडल के पदाधिकारी व ग्रामीण युवा मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार पण्ड्या ने किया।