जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट  उदयपुर के तत्वावधान में सन्दर्भ व्यक्ति क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण शुरू

उदयपुर 16 अक्टूबर । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट  उदयपुर के तत्वावधान में आज से  क्रियाशील पुस्तकालय व ई-पुस्तकालय के अधिकतम उपयोग के उद्देश्य से चार दिवसीय ब्लॉक स्तरीय “सन्दर्भ व्यक्ति क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण शुरू हुआ।
उदघाटन  सत्र में डाइट प्रधानाचार्य  चंद्रशेखर जोशी ने वर्तमान समय में  स्कूली विद्यार्थियों को पुस्तकालय एवं पुस्तकों से जोड़ने के अधिकाधिक प्रयास किए जाना चाहिए। जोशी ने कहा कि इन प्रयासों से बालकों में स्वाध्याय की आदतें विकसित हो सकेगी जो कि उनके अध्ययन के लिए कारगर साबित हो सकेगी।
संस्थान के कार्यानुभव प्रभाग द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण के बारे में प्रभागाध्यक्ष डॉ. जगदीश कुमावत ने बताया कि पुस्तकालय एवं  ई- पुस्तकालय से संबंधित उद्देश्यों की पूर्ति हेतु इस प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है।
प्रभारी डॉ.लक्ष्मण दास वैष्णव ने प्रशिक्षण का परिचय देते हुए चार दिवसीय कार्य योजना प्रस्तुत की। साथ ही  प्रशिक्षण के सुगमकर्ता एवं टाटा ट्रस्ट फाउंडेशन के प्रतिनिधि  दिलीप औदिच्य एवं नैना पांडे ने प्रशिक्षण में सभी ब्लाक से आमंत्रित पुस्तकालय अध्यक्षों को पुस्तकालय की अवधारणा, संचालन पुस्तकालय से संबंधित विभिन्न आवश्यक बिन्दुओं पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से  से संभागियों को विस्तृत जानकारी दी गई ।
पुस्तकालयाध्यक्षों के साथ  पुस्तकालय सम्बन्धित गतिविधियों को प्रायोगिक कार्य, फ्लैश कार्ड, पुस्तकों की कोडिंग,आदि  प्रथम दिवस का संपन्न कार्य कराया गया किया गया। वर्तमान में विद्यालय में पुस्तकालय की स्थिति, और और अधिक सक्षम और सुदृढ़ बनने हेतु संभागियों ने बड़े उत्साह से चर्चा और अपने सुझाव दिए इसमें विषय विशेषज्ञ देवीलाल ठाकुर,  कमल सिंह शक्तावत, बसंत जारौली, स्थानीय संस्थान की पुस्तकालय अध्यक्ष कल्पना दीक्षित,नीता साँखला, मोहनलाल मेघवाल, कालूलाल कलाल, अंजना जैन, हेमंत आमेटा आदि संभागियों ने प्रमुखता से अपने विचार रखें।
इस प्रशिक्षण में कुल 16 प्रकार के विभिन्न विषयों एवं आयामों पर आगामी 19 अक्टूबर 2024 तक विशेष जानकारी दी जाऐगी‌।
इस प्रशिक्षण में उदयपुर जिले के प्रत्येक ब्लॉक से चयनित 40 पुस्तकालयाध्यक्षों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
आगामी दिनों में इन प्रशिक्षित संदर्भ व्यक्तियों द्वारा ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण दिया  जाएगा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!