राजसमंद। जिला प्रशासन के सहयोग से जिले में सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाईजर, सुरक्षा अधिकारी केडर कोर्स के पदों पर भर्ती चयन परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एंव ग्लोबल इण्डिया स्किल डवलपमेन्ट के तहत व एसआईएस के संयुक्त तत्वावधान में भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाईजन सुरक्षा अधिकारी केडर कोर्स के पद पर भर्ती हेतु चयन के लिये विभिन्न तहसील स्तर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भर्ती चयन परीक्षा कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा।
वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि इसके लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राउमावि भीम 08 जून, राउमावि देवगढ़ 09 जून, राउमावि कुंभलगढ़ 10 जून, राउमावि नाथद्वारा 11 जून, राउमावि रेलमगरा 12 जून, राउमावि आमेट 13 जून, राउमावि राजसमंद 14 जून, राउमावि देलवाड़ा 15 जून, राउमावि खमनोर 16 जून को आयोजन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिये 8619863856, 9587638624 पर सम्पर्क कर सकते है।
भर्ती में शामिल होने के लिए दसवीं की अंक तालिका, आधार कार्ड, दो फोटो के साथ शामिल हो सकते हो। उन्होंने बताया कि सुरक्षा जवान को 12000 से 18000 रूपये एवं सुरक्षा सुपरवाईजर को 14000 से 25000 हजार रूपये तक सुरक्षा अधिकारी जीटीओ 3.50 लाख एनुअल सीटीसी मासिक मानदेय से पी.एफ. ई.एस.आई. सी. ग्रेच्यूटी, बोनस, मेडिकल की सुविधा इन्श्योरेन्स, सालाना वेतनवृद्धि, प्रमोशन, दुर्घटना बीमा, आवास एवं मैस आदि की सुविधा दी जाएगी।
प्रशिक्षण के बाद उदयपुर भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों चित्तौड़गढ़ का किला कुंभलगढ़ दुर्ग जे.के सीमेंट लाफार्ज सीमेंट कुंभलगढ़ का किला आई.एम.एस आई.आई.टी एवं प्रतिष्ठान उद्योग संस्थानों एवं क्षेत्रों में रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि को निर्धारित स्थान पर समय से उपस्थित होकर भाग ले सकते हैं। विस्तृत जानकारी www.ssciindia.com पर ली जा सकती है।