श्रीसांवलिया के भंडार से रिकॉर्ड तोड़ 17.19 करोड़ रुपए निकले

उदयपुर। दक्षिणी राजस्थान के प्रसिद्ध कृष्णधाम चित्तौड़गढ जिले में स्थित श्रीसांवलियाजी के मंदिर में भंडार से रिकॉर्ड तोड़ 17.19 करोड़ से ज्यादा रुपए निकले हैं। चार राउंड में रुपयों की गिनती की गई। इसमें भंडार, ऑनलाइन और मनी ऑर्डर से मिले चढ़ावे की राशि शामिल है। इसके अलावा 659 ग्राम सोना और 57.095 किलो चांदी भी प्राप्त हुई।
मंडफिया स्थित श्रीसांवलिया जी मंदिर मंडल के सदस्य संजय मंडोवरा ने बताया कि इस बार दो महीने के बाद भंडार खोले गए। दो महीने के भंडार में पहली बार रिकार्ड तोड़ 17 करोड़ 19 लाख 31 हजार 800 रुपए मिले। इससे पहले दो महीनों में साढ़े 12 करोड़ की राशि मिली थी। इस बार चार राउंड में गिनती की गई थी। पहले राउंड में 6 करोड 77 लाख 46 हजार, दूसरे राउंड में 5 करोड़ 58 लाख 30 हजार, तीसरे राउंड में एक करोड़ 32 लाख 63 हजार रुपए की राशि गिनी गई थी। जबकि आखिरी तथा चौथे राउंड में 17 लाख 92 हजार 800 रुपए की काउंटिंग की गई। इसके अलावा आॅनलाइन, भेंट कक्ष में जमा राशि 3 करोड़ 22 लाख भी मिले थे। इस तरह कुल मिलाकर 17 करोड़ 19 लाख 31 हजार 800 रुपए की राशि मिली है। वहीं भंडार से 552 ग्राम सोना, 16 किलो 670 ग्राम चांदी तथा मंदिर के आॅफिस से 107 ग्राम सोना तथा 40 किलो 425 ग्राम 900 मिलीग्राम चांदी मिली।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!