भीलवाड़ा, 11 सितम्बर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्र मार्ग भीलवाड़ा एवं सेन्ट्रल एकेडमी बापूनगर के मध्य (19 वर्ष छात्र) जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाईनल मैच सोमवार को खेला गया। जिसमें राउमावि राजेन्द्र मार्ग स्कूल ने जीत दर्ज कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर रा.उ.मा.वि., करेड़ा रही। तत्पश्चात् प्रतियोगिता का समापन समारोह सिन्धुनगर केम्पस में आयोजित किया गया।
संस्था प्रधान डॉ0 श्यामलाल खटीक ने बताया कि प्रतियोगिता का यह कार्यक्रम श्री प्यारेलाल खोईवाल, अन्तर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी एवं सचिव, जिला बास्केटबॉल संघ भीलवाड़ा के मुख्य आतिथ्य तथा उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री गोविन्द सोड़ानी की अध्यक्षता मंे सम्पन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक श्री नारायण लाल जागेटिया, श्री नरेन्द्र शर्मा, श्री राजेश नैनावटी, संयुक्त सचिव जिला बास्केटबॉल, श्रीमती मंजु कोठारी प्रधानाचार्य डॉ0 भीमराव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय आटूण, पद्म पाराशर, रोशन जोशी, प्रतियोगिता के सलाहकार रणजीत खोईवाल रहे।
स्वागत उद्बोधन में आयोजक विद्यालय के संस्था प्रधान डॉ0 श्यामलाल खटीक ने कहा कि खेल हमारे व्यक्तित्व के विकास के लिए बेहद जरूरी हैं, खेलों से जीवन में एकाग्रता, अनुशासन एवं शारीरिक फिटनेस प्राप्त होती हैं।
प्रतियोगिता का प्रतिवेदन व्याख्याता श्री भागचन्द जैन ने प्रस्तुत करते हुएं कहा कि प्रतियोगिता में 53 टीमों के 519 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि श्री प्यारेलाल खोईवाल ने “जय बास्केटबॉल“ का उद्घोष करते हुए भीलवाड़ा के बास्केटबॉल को पुनः अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का आह्वान किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में गोविन्द सोड़ानी ने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी में टीम भावना होनी चाहिए तथा साथ ही व्यक्तिगत प्रदर्शन में सदैव उत्तरोत्तर निखार लाना चाहिए। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक श्री नारायण लाल जागेटिया ने जिला स्तर पर प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिये संस्था की टीम भावना की प्रशंसा की। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मनीषा माहेश्वरी एवं दिनेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन उप प्रधानाचार्य श्री भागचन्द सोमानी ने किया।