राशन विक्रेता संघ एक अगस्त से अनिश्चित कालीन हडताल पर, तीन साल से बकाया कमीशन का भुगतान करने की है मांग 

डूंगरपुर, 24 जुलाई(ब्यूरो)। राजस्थान राशन विक्रेता संघर्ष समिति डूंगरपुर की ओर से प्रदेश संगठन के आह्वान पर अपनी तीन सुत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि राशन विक्रेता संघ पिछले तीन साल से बकाया कमीशन की मांग कर रहा है। इस पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक राशन डीलर को मासिक 30 हजार पारिश्रमिक दिलवाया जाए। गेहूं पर 2 प्रतिशत छीजत दी जाए। यह नही दे सके तो दो हजार मासिक बोनस दिया जाए। विभिन्न योजनाओं का लम्बित बकाया कमीशन 31 जुलाई तक डिलरों में बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाए। इन तीन सुत्री मांगों को जल्द पूरा नही करने पर 1 अगस्त से जिले के सभी राशन डीलर अनिश्चितकालीन हडताल पर चले जाएगे। अपनी पोस मशीन जिला रसद विभाग के पास जमा करा देगे। ज्ञापन देते समय सरंक्षक कन्हैयालाल पटेल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र जैन, जिला महामंत्री कमलचंद खटीक, सहसंयोजक मणिलाल डामोर, जिला संयोजक मुकेश नागदा सहित जिलेभर के राशन डीलर मौजूद रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!