बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने गठित की जांच कमेटी
उदयपुर, 21 अगस्त. सलूम्बर के गींगला थाने के अंतर्गत नाबालिग से हुई दुष्कर्म की घटना में पुलिस आरोपियों की जांच में जुटी है। इधर महाराणा भूपाल चिकित्सालय में उपचाराधीन किशोरी की हालत स्थिर बताई जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए अस्पताल अधीक्षक आरएल सुमन ने कहा कि किशोरी गंभीर हालत में यहां आई थी। जिसका एक छोटा सा आॅपरेशन कर स्टिचिज लगाए गए। फिलहाल नाबालिग की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं मामले में राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लेते हुए घटना की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है। कमेटी में राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य राजीव मेघवाल, उदयपुर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष यशोदा पणिया व बाल अधिकारिता विभाग एवं जिला बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक आरूषि जैन को शामिल किया है। कमेटी तीन दिन में जांच कर आयोग को रिपोर्ट सौंपेगी। सलूंबर पुलिस उपाधीक्षक हितेश मेहता के अनुसार मामले में नाबालिग आरोपी की तलाश लगातार की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी और आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे पकड़ने के प्रयास में लगी हैं।
दुष्कर्म पीड़िता की हालत स्थिर, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
