डूंगरपुर : गैप सागर की पाल पर सजी लोकतंत्र की रंगोली

दीपदान कर मतदान जागरुकता का संदेश दिया
डूंगरपुर, 20 मार्च। लोकसभा आम चुनाव के तहत 26 अप्रैल को मतदान होना है भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान जागरूकता के लिए जिले भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार शाम को गैप सागर की पाल पर दीपदान और  मतदान जागरूकता के लिए रंगोली बनाकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संदेश दिया गया। मतदान की शपथ भी दिलवाई गई। इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गौरव बजाड़, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कुलराज मीणा, जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, एडिशनल एसपी निरंजन चारण, उपखंड अधिकारी डूंगरपुर नीरज मिश्र और बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!