श्री राम मंदिर के वर्षगांठ के उपलक्ष में बनाई फूलों की रंगोली और जलाए दीप

उदयपुरए 22 जनवरी। श्री जगन्नाथ मन्दिर समिति सेक्टर.7 के तत्वावधान में अयोध्या में श्रीराम मंदिर के स्थापना के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में बुधवार को मंदिर प्रांगण में रंगोली बनाई गई और पूरे मंदिर प्रांगण में दीप जलाए गए।
समिति अध्यक्ष घनश्याम पालीवाल ने बताया कि श्री राम मंदिर की प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के उपलक्ष में समिति की सदस्याएं किरण जी सिसोदिया के नेतृत्व में पीले वस्त्र पहन कर मंदिर प्रांगण में एकत्रित हुई और उसके बाद पूरे मंदिर प्रांगण में फूलों की रंगोली बनाई गई। इसके बाद सभी महिलाओं द्वारा मंदिर प्रांगण में दीप जला बधाई के गीत गाए गए। कार्यक्रम में मधु पानेरीए चंदा टेलरए राजकुमारी खटकए उमा पानेरीए कविता राजपूतए कृष्ण चौबसाए सुरभि सक्सेनाए अंजू चौहानए किरण भटनागर का विशेष सहयोग रहा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!