प्रसिद्ध धर्म प्रचारक रामलीला मंडल काशी द्वारा निम्बाहेड़ा में 10 जनवरी से होगा रामलीला महोत्सव

निम्बाहेड़ा। अयोध्या के भव्य राममंदिर में भगवान राम की प्रतिष्ठा को लेकर न सिर्फ भारतीय बल्कि विदेशी भी खुश हैं, जहां एक और अमेरिका में रहने वाले हिंदू नागरिक राम मंदिर के उद्घाटन का जश्न मनाने के लिए घरों में पांच दीये जलाने की योजना बना रहे हैं वही पूरे भारतवर्ष में इस मौके पर शहर-शहर, नगर-नगर हर जगह विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजन किये जा रहे है, इसी कड़ी में निम्बाहेड़ा नगर के आदर्श नगर कॉलोनी में भव्य 11 दिवसीय रामलीला महोत्सव का शुभारंभ 10 जनवरी से शुरू होगा।
श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में भारत का प्रसिद्ध धर्म प्रचारक रामलीला मंडल काशी द्वारा 10 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजन होगा, 11 दिवसीय आयोजन का प्रतिदिन शाम 7:30 से रात्री 10:30 बजे तक श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में मंचन किया जाएगा।
धर्म प्रचारक रामलीला मंडल के संचालक पंडित अशोक उपाध्याय ने बताया कि रामलीला केवल मनोरंजन ही नहीं हमारी संस्कृति है, ऐसे आयोजनों से बच्चों में संस्कार स्थापित होते हैं और अपनी संस्कृति भी जीवित रहती है और साथ ही धर्म का भी प्रचार होता है, कहीं ना कहीं आज के समय में बच्चों को शिक्षा तो अच्छी मिल पा रही है, लेकिन संस्कार नहीं मिल पा रहे हैं आज कहीं ना कहीं ऐसे आयोजनों से बच्चों में संस्कार भी स्थापित होते हैं, इस तरह के कार्यक्रमो के आयोजन से उन्हें कुछ सीखने को भी मिलता है, इसी उद्देश्य से पहली बार निम्बाहेड़ा में इतना बड़ा आयोजन किया जा रहा है, साधु संतों के सानिध्य में भव्य रामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!