उदयपुर जैन हुमड समाज के रमेश शाह निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित

उदयपुर। उदयपुर जैन हुमड समाज की आदिनाथ भवन में आयोजित एक बैठक में रमेश शाह निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
समाज के सचिव अमृत बोहरा ने बताया कि यह निर्णय समाज के सामूहिक एकता और सहयोग का प्रतीक है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश वगेरिया ने की, जबकि समाज प्रमुख अशोक शाह भी कार्यक्रम में मौजूद थे और उन्होंने अध्यक्ष रमेश शाह को शुभकामनाएं दीं।
समाज के वरिष्ठ सदस्य और आमजन दोनों ने इस चुनाव को सामूहिक निर्णय के रूप में देखा। रमेश शाह के निर्विरोध चयन से समाज में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है, और सभी सदस्य उनके नेतृत्व में समाज की समृद्धि की ओर अग्रसर होने की उम्मीद रखते हैं। शाह का नेतृत्व समाज की उन्नति और सभी कार्यों के कुशल संचालन में मददगार सिद्ध होगा। इस अवसर पर समाज ने अपनी एकता और संकल्प को दृढ़ किया, जिससे यह कार्यक्रम यादगार बन गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!